hi_tq/isa/66/19.md

854 B

यहोवा सारी जातियों और भिन्न-भिन्न भाषाएँ बोलने वालों को क्यों इकट्ठा करेगा?

यहोवा सारी जातियों और भिन्न-भिन्न भाषाएँ बोलने वालों को इसलिए इकट्ठा करेगा ताकि वे आकर उसकी महिमा देखेंगे और वे बचे हुओं को उन जातियों के पास भेजेगा जिन्होंने न तो उसका समाचार सुना है और न महिमा देखी है ताकि वे जाति-जाति में उसकी महिमा का वर्णन करें।