hi_tq/isa/66/11.md

624 B

यरूशलेम से प्रेम रखनेवाले सब उसके साथ आनन्द क्यों करें और क्यों मगन हों?

यरूशलेम से प्रेम रखनेवाले सब उसके साथ आनन्द करें और मगन हों जिससे वे उसके शान्तिरूपी स्तन से ढूध पीकर तृप्त हों और दूध पीकर उसकी महिमा की बहुतायत से अत्यंत सुखी हों।