hi_tq/ezr/04/05.md

1.2 KiB

उस स्थान के लोग यहूदा के लोगों के साथ कैसा व्यवहार कर रहे थे?

उस स्थान के लोग यहूदा के लोगों को हताश कर रहे थे और निर्माण कार्य को रोकने के लिए उनको दारा रहे थे और उनकी योजना को निष्फल करने के लिए पैसे देकर वकील रख रहे थे।

यहूदा के लोगों के हताश करने और निर्माण कार्य करने से डराने तथा वकीलों को मोल लेकर उनकी योजना विफल कराने में वहाँ के लोगों ने कितना समय लगाया?

उस स्थान के लोगों ने ऐसा करने में कुस्रू के राज्य काल से लेकर राजा दारा के राज्य काल तक का सम्पूर्ण समय लगाया था।