hi_obs-tq/content/43/02.md

751 B

पिन्तेकुस्त का उत्सव यहूदी कब मनाते थे?

हर साल, फसह के पचास दिन बाद वे पिन्तेकुस्त मनाते थे।

यीशु के जी उठने के बादवाले पिन्तेकुस्त के दिन विश्वासियों के साथ क्या हुआ था?

उस दिन बहुत तेज़ हवा चली और उनके सिर पर आग की लपटों सी दिखाई दीं, और वे पवित्र आत्मा से भर कर अन्य भाषाओं में बोलने लगे।