hi_obs-tq/content/06/04.md

810 B

परमेश्वर की वे कौन सी वाचाएँ हैं जो अब्राहम की मृत्यु पर इसहाक को प्राप्त हुई थीं?

अब्राहम से की सभी प्रतिज्ञाएँ इसहाक को प्राप्त हुई थीं, इसमें अनगिनत वंशजों के होने की प्रतिज्ञा भी शामिल थी।

ऐसा क्यों लगता था कि अनगिनत वंशजों की प्रतिज्ञा इसहाक के लिए पूरी न होगी?

क्योंकि रिबका को संतान नहीं हो पा रहीं थीं।